Sarkari Naukri: भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड, रैली की तारीख से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा. बिना एडमिट कार्ड के भर्ती रैली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
Army Rally Admit Card 2021: भारतीय सेना में सिपाही के पदों पर सीधी भर्ती हो रही है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में फरवरी और मार्च के दौरान अलग-अलग तिथियों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज और मथुरा में सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा. इन शहरों में होने वाली भर्ती रैलियों में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड, रैली की तारीख से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा. बिना एडमिट कार्ड के भर्ती रैली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
शहरों के अनुसार भर्ती रैली की तारीख
कासगंज– 15 फरवरी पटियाली, 16 फरवरी सहावर तहसील
हाथरस– 16 फरवरी (सासनी, सिकंदरा राव), 17 फरवरी सादाबाद और हाथरस तहसील
फिरोजाबाद– 17 फरवरी फिरोजाबाद या टुंडला, 18 फरवरी जसराना, 19 फरवरी शिकोहाबाद
आगरा– 2 मार्च खेरागढ़, 3 मार्च बाह, 4 मार्च फतेहाबाद, 5 मार्च आगरा तहसील, 6 मार्च किरावली
मथुरा– 1 मार्च मथुरा तहसील
अलीगढ़– जल्द होगी जारी
ईमेल के जरिए भेजा जाएगा एडमिट कार्ड
-यूपी सेना में भर्ती रैली के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा.
-आर्मी रैली एडमिट कार्ड 2021 के माध्यम से भर्ती रैली की तिथि, समय, रैली के लिए जरूरी निर्देशों की जानकारी दी जाएगी.
-एडमिट कार्ड केवल ईमेल आईडी पर आएगा.
-लगभग 15 दिन पहले अपनी ईमेल चेक करते रहें.