रेलवे ने अपनी दो महत्वपूर्ण रेल सेवाओं (Important Rail Services) के समय में बदलाव कर दिया है. समय में हुये इस बदलाव के बाद अब इन ट्रेनों के कोटा (Kota) पहुंचने का समय भी बदल गया है.
कोटा. रेलवे ने स्पेशल इंदौर- दिल्ली इंटरसिटी (Indore-Delhi Intercity ) और साप्ताहिक पुणे- निजामुद्दीन दर्शन एक्सप्रेस (Pune-Nizamuddin Darshan Express) का समय बदल दिया है. बदला हुआ समय 16 फरवरी से प्रभावी होगा. वहीं रेलवे प्रशासन ने कोटा- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन में एक स्लीपर कोच एक्स्ट्रा लगाने का फैसला किया है.
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 02415 इंदौर से अब रोजाना शाम को 5.20 बजे रवाना होगी. वह अगले दिन सुबह 6.20 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी. यह ट्रेन दिल्ली से आगे निजामुद्दीन तक जाती है. वापसी में यह गाड़ी संख्या 02416 निजामुद्दीन से प्रतिदिन रात 9.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.05 मिनट बजे इंदौर पहुंचेगी. इंदौर से जाते समय यह ट्रेन कोटा में रात को 11 बजे पहुंचेगी. इसी तरह निजामुद्दीन से आते समय इस ट्रेन का कोटा पहुंचने का समय तड़के 3.20 बजे रहेगा. अभी यह ट्रेन इंदौर से आते समय कोटा में रात 10.25 बजे पहुंचती है. इसी तरह निजामुद्दीन से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 4.35 बजे का रहता है. लेकिन 16 फरवरी से इसका समय बदल जायेगा.
पुणे निजामुद्दीन के समय में यह किया गया है बदलाव
इसी तरह गाड़ी संख्या 02494 निजामुद्दीन से प्रत्येक शुक्रवार रात 9.40 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6:25 बजे पुणे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02493 पुणे से प्रत्येक रविवार सुबह 11.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी. निजामुद्दीन से आते समय कोटा में यह ट्रेन रात 2.25 बजे पहुंचेगी. जबकि पुणे से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 12.55 बजे रहेगा. यह ट्रेन कोटा के अलावा रतलाम,बड़ौदा, सूरत, वापी, बलसाड, कल्याण और लोनावाला स्टेशनों पर ठहरेगी. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया ट्रेनों में बढ़ती प्रतीक्षा सूची को देखते हुए ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी लगाये जाएंगे.