पिता-पुत्र की आधिकारिक मुलाकात: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने मंगलवार को अपने पिता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से आधिकारिक रूप से मुलाकात कर जोधपुर स्टेडियम के जीर्णोंद्धार के लिये बजट में राशि का प्रावधान करने का आग्रह किया.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से मुलाकात कर जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम के जीर्णोंद्धार के लिए राज्य के बजट में प्रावधान करने का आग्रह किया. इस आधिकारिक मुलाकात में वैभव ने सीएम को बताया कि इस काम को पूरा करने के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण को बजट स्वीकृत किये जाने की आवश्यकता है. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत सीएम अशोक गहलोत के पुत्र हैं. लेकिन उन्होंने मंगलवार को अपने पिता से पुत्र होने के नाते नहीं बल्कि आरसीए अध्यक्ष होने के नाते आधिकारिक मुलाकात की थी.
वैभव गहलोत ने सीएम को बताया राशि मिलने से स्टेडियम के जीर्णोंद्धार ( Renovations) का काम आगामी छह महीने में पूरा हो सकेगा. आरसीए अध्यक्ष ने बताया कि स्टेडियम आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों (Internation Cricket Matches) के आयोजन के अनुरुप तैयार किये जाने की योजना है. जीर्णोद्धार समय पर होने से स्टेडियम में अगले साल यानी 2022 में आईपीएल मैच करवाए जा सकेंगे. इस बीच 2021 में घरेलू मैच (रणजी एवं बीसीसीआई के फर्स्ट ग्रेड मैचों) का भी आयोजन हो सकेगा. इससे स्थानीय क्रिकेट और यंग क्रिकेटर्स को प्रोत्साहन मिलेगा.
संयुक्त बैठकों की जानकारी भी दी
इस दौरान वैभव ने स्टेडियम के कार्य के संबंध में 7 जनवरी और 25 जनवरी को जोधपुर जिला प्रशासन और आरसीए के बीच हुई संयुक्त बैठकों(Joint Meetings) की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी. इसके साथ ही आरसीए अध्यक्ष ने जयपुर के प्रस्तावित नये स्टेडियम को लेकर भी सीएम गहलोत से चर्चा की. आरसीए अध्यक्ष ने बताया कि जयपुर के चोंप गांव के निकट जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सलाहकार एवं पूर्व आईएएस जीएस संधू और राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना भी मौजूद रहे.