देश

Sarkari Naukri: सिपाही जीडी सहित कई पदों के लिए सेना की भर्ती रैली, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन

Army recruitment rally 2021: भारतीय सेना मध्य प्रदेश के देवास में सिपाही डी फार्मा और सिपाही जीडी सहित कई पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन कर रही है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है.

भारतीय सेना की देशव्यापी भर्ती रैली अभियान के अंगर्तगत छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए शानदार मौका है. भारतीय सेना सिपाही डी फार्मा के साथ सिपाही जीडी, क्लर्क, नर्सिंग, टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने वाली है. सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 05 मार्च है.

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 05 मार्च.

एडमिट कार्ड भेजने की शुरुआत- 06 मार्च से.

रैली की तिथि- 20 मार्च से 30 मार्च 2021 तक.

रैली स्थल – कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम, देवास (एमपी).

  1. सिपाही डी फार्मा रैली में शामिल हो सकते हैं- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के अभ्यर्थी. आयु सीमा- 19 से 25 वर्ष.

शारीरिक मापदंड

-लंबाई- 167 सेंटीमीटर.

-सीना- बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर, फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर.

शैक्षिक योग्यता

-12वीं के साथ न्यूनतम 55% अंकों के साथ डी फार्मा पास होना चाहिए.

2. सिपाही जीडी, क्लर्क, नर्सिंग असिस्टेंट, टेक्निकल  और ट्रेड्समैन पदों के लिए

मध्य प्रदेश के इन जलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं- आगर मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, इंदौर, झबुआ, खंडवा, खरगौन, मंदसौर, नीमच, रतलाम और उज्जैन.

आयु सीमा- सिपाही जीडी के लिए साढ़े 17 से 21 वर्ष और अन्य सभी पदों के लिए साढ़े 17 से 23 वर्ष.

शारीरिक मापदंड

-सिपाही जीडी/ट्रेड्समैन की लंबाई न्यूनतम 168 सेंटीमीटर.

-सिपाही जीडी (एसटी)/क्लर्क या स्टोर कीपर के लिए न्यूनतम लंबाई 162 सेंटीमीटर.

-सिपही नर्सिंग असिस्टेंट/सिपाही टेक्निकल के लिए लंबाई 167 सेंटीमीटर.

-सिपाही जीडी/सिपाही जीडी/क्लर्क के लिए सीना बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर.

-सिपाही टेक्निकल/सिपही ट्रेड्समैन के लिए सीना बिना फुलाए 76 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 81 सेंटीमीटर.

शैक्षिक योग्यता

-सिपाही जीडी के लिए न्यूनतम 45% अंकों के साथ 10वीं पास.

-सिपाही क्लर्क के लिए किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं पास.

-सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट-साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री बायोलॉजी) में न्यूनतम 50% अंकों के साथ साथ 12वीं पास.

-सिपही टेक्निकल- साइंस स्ट्रीम(फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) में न्यूनतम 50%अंकों के साथ पास.

-सिपाही ट्रेड्समैन(08वीं पास)- अभ्यर्थी का आठवीं पास होना चाहिए.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com