गुजरात में जिला पंचायत, नगर पालिका और तालुका पंचायत के चुनाव की मतगणना हो रही है. चुनाव परिणामों में आम आदमी पार्टी ने अपना पुराना प्रदर्शन जारी रखा है.
गुजरात में मंगलवार को जिला पंचायत, नगर पालिका और तालुका पंचायत के चुनाव की मतगणना हो रही है. चुनाव परिणामों में आम आदमी पार्टी ने अपना पुराना प्रदर्शन जारी रखा है. समाचार लिखे जाने तक राज्य स्थित सौराष्ट्र, सूरत और साबरकांठा की 40 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही थी. वहीं जामनगर तहसील पंचायत में आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी की जीत घोषित हो गई है.
वहीं रुझानों की बात करें तो 12 बजे तक जिलापंचायत की 980 में से 310 सीटों के रुझान आ चुके थे. जिसमें से 240 पर बीजेपी, कांग्रेस 67 और 3 सीट पर अन्य आगे थे. दूसरी ओर तहसील पंचायत की 4774 सीटों में 680 पर बीजेपी, 201 पर कांग्रेस और 25 पर अन्य आगे थे. इसके साथ ही नगर पालिका की 2720 में से 1156 सीटों पर 880 पर बीजेपी, 300 पर कांग्रेस और 24 पर अन्य आगे थे.
आप का दावा- 24 सीटों पर जीते
इन परिणामों से ही उत्साहित आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया. ट्वीट में आप ने दावा किया ‘गुजरात से अच्छी खबर आ रही है! 24 AAP उम्मीदवारों को आधिकारिक तौर पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से विजेता घोषित किया गया है. AAP कई और सीटों पर आगे है. शहरी गुजरात में शुरू हुई क्रांति ग्रामीण चुनावों में जारी है.’
बता दें 8235 सीटों पर 8161 पर बीजेपी, कांग्रेस ने 7778, आप के 2090 उम्मीदवार उतरे थे. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM निकाय चुनाव में उतरी थी. 8235 सीटों में 237 पर निर्विरोध चुनाव हुआ तो वहीं तालुका की दो सीटों के लिए कोई पर्चा ही नहीं भरा गया. तालुका पंचायतों में दो और नगर पालिका की 24 सीटों के लिए उपचुनाव के लिए भी मतदान कराये गये थे.