पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली सेक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम होने के चलते कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं, कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इससे यात्रियों के परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
निरस्त हुई ट्रेनों में 23 जनवरी को बेंगलुरु से चलने वाली ट्रेन संख्या 06506 केएसआर बेंगलुरु-गांधीधाम स्पेशल तथा 26 26 जनवरी को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 06506 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु रद्द रहेगी। इसके अलावा 23 जनवरी को ही जोधपुर से चलते वाली ट्रेन संख्या 06507 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु और 25 जनवरी को केएसआर बेंगलुरु से चलने वाली ट्रेन संख्या 06508 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त रहेगी।
इसके बाद 24 जनवरी को अजमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 06209 अजमेर-मैसूर स्पेशल और 26 जनवरी को मैसूर से चलने वाली ट्रेन संख्या 06210 मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेंगी।
इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। इसमें 22 और 24 जनवरी को यशवंतपुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन दावनगेरे, अमरावती, कोटुरू, होसपेट और गडग स्टेशनों से होकर जाएगी। वापसी में भी ट्रेन का यही रूट रहेगा। इसके बाद 25 जनवरी को यशवंतपुर-बाडमेर भी वैकल्पिक रूट से चलेगी।