पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह (Param Bir Singh) ने मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए पुलिस से प्रत्येक जोन में नियमों का उल्लंघन करने वाले कम से कम 1,000 लोगों से जुर्माना वसूलने को कहा है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या अब चिंता का सबब बनता जा रहा है. विशेषकर मुंबई (Mumbai Covid-19) पर एक बार फिर कोरोना की ‘बड़ी गिरफ्त’ का खतरा मंडरा रहा है. इसी के मद्देनजर मुंबई के पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह (Param Bir Singh) ने मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए पुलिस से प्रत्येक जोन में नियमों का उल्लंघन करने वाले कम से कम 1,000 लोगों से जुर्माना वसूलने को कहा है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
इससे पहले खबर आई है कि 22 राज्यों के 140 जिलों में कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ा है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के सभी 36 जिले प्रभावित हैं. इसके अलावा केरल के 9, तमिलनाडु के 7, पंजाब और गुजरात के 6-6 जिले इनमें शामिल हैं.
24 घंटे में देशभर में कोरोना के 14 हजार 989 नए मरीज बढ़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 14 हजार 989 नए मरीज बढ़े. मंगलवार को 98 मरीजों की मौत हुई, जबकि 13 हजार 123 लोग रिकवर हुए. देश में अब तक कोरोना के 1 करोड़ 11 लाख 39 हजार 516 केस हो चुके हैं. देश में अब तक 1 लाख 57 हजार 346 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 1 करोड़ 8 लाख 12 हजार 44 लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 1 करोड़ 56 लाख 20 हजार 749 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
भारत में अभी 1 लाख 70 हजार 126 एक्टिव केस हैं, यानी इतने मरीजों का इलाज चल रहा है. इस मामले में वह दुनिया में फिर एक बार 13वें नंबर पर पहुंच गया है. दो दिन पहले तक वह 15वें नंबर पर था. उसके 10 दिन पहले टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया था. इसी तरह हर दिन कोरोना मरीजों के मिलने के मामले में भी भारत अब 4-5वें नंबर पर आ गया है.