रेलवे ने छोटे और मझोले कारोबारियों की सुविधा के लिए दिल्ली के किशनगंज से त्रिपुरा के जिरानिया के लिए पहली व्यापार माला एक्सप्रेस (Vyapar Mala Express) चलाई.
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कई कीर्तिमान बनाए है. इसी कड़ी में अब रेलवे ने दिल्ली के किशनगंज से त्रिपुरा के जिरानिया के लिए पहली व्यापार माला एक्सप्रेस (Vyapar Mala Express) चलाई है. माल ढोने वाली इस गाड़ी ने 2360 किमी की दूरी सिर्फ 68 घंटे में तय की है. रेलवे की इस पहल से पूर्वोत्तर के राज्यों तक माल पहुंचाना आसान हो जायेगा. आपको बता दें कि देश के किसी भी हिस्से से पूर्वोत्तर के राज्यों में सामान भेजना एक बड़ी चुनौती है. सड़क मार्ग से दिल्ली से त्रिपुरा तक सामान भेजने में 10-15 दिन का वक्त लगता था.
करोड़ों लोगों को रोजगार में होगी मदद
देश भार मे करोड़ों लोगों को रोजगार देने वाले छोटे और लघु उद्यम की मदद के लिए भारतीय रेल ने सराहनीय प्रयास किया है. अगर आपके पास एक ट्रेन के लिए पूरा सामान नहीं है, तब भी आप सामान भेजने के लिए इस एक्सप्रेस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.
रेलवे ने किया ट्वीट
इस बारे में भारतीय रेलवे ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है. रेलवे का कहना है कि पहली व्यापारमाला एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के किशनगंज से त्रिपुरा के जिरानिया तक चलाया गया है.यह छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकता है.
लोड कम होने पर भी छोटे व्यापारी को सुविधा
भारतीय रेलवे की यह ट्रेन लोड कम होने पर भी छोटे व्यापारियों को सुविधा उपलब्ध करा रहा है. इस पहल से वो अपने कंसाइमेंट कम समय में सस्ते और सुविधाजनक तरीके से भेज सकते हैं.