बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की नापाक हरकतों के चलते इन दिनों भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo-Bangladesh international border) का माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है. दरअसल, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश की शह पर इन दिनों सीमा पर कुछ अवैध काम किए जा रहे हैं. भारतीय सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी बीएसएफ (BSF) की निगाह इन अवैध कामों पर न पड़ें, इससे लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज चंद मीटर की दूरी पर हाईबीम लाइट (high beam lights) और लाउड स्पीकर (Loudspeakers) लगाए हैं. बीएसएफ ने इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर गाइडलाइन का हवाला देते हुए अपना विरोध बीजीबी के अधिकारियों के समक्ष दर्ज कराया है, बावजूद इसके सीमा से अवैध गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
सूत्रों के अनुसार, बीजीबी की तरफ से अवैध गतिविधियां करीमगंज (असम) के सुथारकुंडी इलाके से गुजर रही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चलाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि 20 मार्च 2021 को अंतरराष्ट्रीय सीमा से चंद मीटर की दूरी पर स्थित एक धार्मिक इमारत पर हाईबीम लाइट लगाई गई हैं. इन हाईबीम लाइट को कुछ इस तरह लगाया गया, जिससे रोशनी सीधे बीएसएफ के जवानों की आंखों पर पड़े और उन्हें सीमा पर हो रही अवैध गतिविधियां नजर न आए. इतना ही नहीं, इस इमारत में बड़े-बड़े लाउडस्पीकर भी लगाए गए हैं, जिससे सीमा पर हो रही अवैध गतिविधयों के शोर को दबाया जा सके. उन्होंने बताया कि हाईबीम लाइट और लाउडस्पीकर की आड में सीमा पर बड़े पैनाने पर अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है. यह निर्माण कार्य अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 100 मीटर की दूरी पर कराया जा रहा है.