बीएसईएस बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के नतीजे आज किसी भी समय जारी हो सकते हैं. परीक्षा के नतीजे बीएसईएस की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे. 12वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी अपना नाम, मोबाइल नंबर और मेल आईडी डालकर रिजल्ट देख सकते हैं. विद्यार्थी hindi.news18.com पर भी अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. पिछले वर्ष भी 12वीं परीक्षा के नतीजे 24 मार्च को जारी किए गए थे.
यहां से देखें परीक्षा परिणाम
– सबसे पहले hindi.news18.com/career पर जाएं.
- बिहार बोर्ड 12वीं क्लास रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक बिहार बोर्ड 12वीं क्लास रिजल्ट 2021का सर्च विंडो खुल जाएगा.
- वहां पर अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें और ‘देखें’ के ऊपर क्लिक करें.
- – आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा जिसका आप प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
- 13 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी है परीक्षा
- इस बार 12वीं की परीक्षा में 13.84 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 के बीच किया गया था. कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया था. परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया था. वहीं परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई थी.
- पास होने के लिए 33 फीसदी नंबर जरूरी
- 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों को 33 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य है. इससे कम नंबर पाने विद्यार्थी असफल घोषित किए जाएंगे. अगर कोई भी विद्यार्थी एक से दो विषय में पास नहीं होता है, तो उसे इस वर्ष पास होने के लिए बोर्ड की ओरे से कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.