राजस्थान में 1 अप्रैल से शिक्षा, स्वास्थ्य, यात्रा से जुड़े कई खास बदलाव होंगे। रेलवे 1 अप्रैल से दो ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट की बाध्यता को खत्म करके जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम आनंद प्रकाश के निर्देश पर दो ट्रेनों मथुरा-भिवानी और जयपुर-बयाना ट्रेन में रिजर्वेशन की जगह साधारण टिकट से यात्रा करने को मंजूरी दे दी गई है।
जयपुर से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन
1 अप्रैल से दिल्ली के लिए 09731/32, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर प्रतिदिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। 01911/12, ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस भी 1 अप्रैल से शुरू की जा रही है। गौरतलब है कि दोनों ट्रेनों को फिलहाल मई तक चलाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इसके संचालन में आगे भी विस्तार किया जाएगा।
जयपुर में घाट की गुणी टनल पार करना होगा महंगा, टोल फीस भी बढ़ेगी
1 अप्रैल से जयपुर में घाट की गुणी टनल पार करना महंगा होगा। यहां कल से नई दरें लागू होंगी। कॉमर्शियल और भारी वाहनों का गुणी टोल से गुजरना अब 5 से 20 रुपए तक महंगा होगा। बस व मिनी बस को 75 रुपए और 5 टन वजन लोड वाले ट्रक को 100 रुपए देने होंगे। इसी तरह, रिंग रोड के साथ ही जयपुर सीकर हाइवे पर चौमूं के समीप टाटियावास टोल प्लाजा पर 1 अप्रैल से ज्यादा टोल शुल्क देना होगा। प्रदेश में 7 हजार से ज्यादा टोल पर शुल्क महंगा होगा। रिंग रोड टोल पर कार, जीप व वेन को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के टोल पर 5 से 10 रुपए बढ़ोतरी होगी।
राजस्थान में कल 1 अप्रैल से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम दिया गया है। इस योजना में पांच लाख रुपए तक का हेल्थ बीमा होगा, जिसमें सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। 1 से लेकर 30 अप्रैल तक इसके रजिस्ट्रेशन होंगे। 1 मई से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
सरकारी अस्पताल में ओपीडी सुबह 8 बजे से शुरू होंगी, स्कूल सुबह 7:30 बजे से खुलेंगे
प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल और संबद्ध अस्पतालों में ओपीडी का वक्त भी 1 अप्रैल से बदलेगा। SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा के अनुसार 1 अप्रैल से सुबह 8 बजे से ओपीडी शुरू होगी। अवकाश के दिन ओपीडी का वक्त सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा। जांच रिपोर्ट शाम 5 से 7 बजे के बीच मिलेगी।
इसी तरह, 1 अप्रैल से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में वक्त बदलेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि एक पारी वाले स्कूल सुबह 7:30 बजे से खुलेंगे। इन स्कूलों की छुट्टी दोपहर 1 बजे होगी। वहीं, दो पारी में चलने वाले सभी सरकारी स्कूलों का वक्त यथावत रहेगा।