देशभर में साइबर अपराध दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उदयपुर में सामने आया है। जहां साइबर ठगों की ओर से राजस्थान पुलिस के DIG कैलाश चंद्र बिश्नोई की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से चैटिंग की जा रही थी। गुरुवार को जब DIG विश्नोई को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी फेक आईडी के खिलाफ उदयपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है।
राजस्थान पुलिस में DIG कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से फेक अकाउंट बनाया गया था। जिसके माध्यम से हैकर उनके परिचित व्यक्तियों से सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत कर रहा था। इस दौरान हैकर द्वारा कुछ लोगों से अनर्गल बातचीत भी की गई। इसके बाद उनके परिचितों को शक हुआ और उन्होंने बिश्नोई को फोन कर इस बारे में जानकारी दी। तब जाकर फेक आईडी का खुलासा हुआ।
बता दें कि कैलाश चंद्र बिश्नोई राजस्थान पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में उदयपुर में DIG के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले बिश्नोई कई जिलों में पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं। जिसकी वजह से बिश्नोई को सोशल मीडिया पर काफी लोगों द्वारा फॉलो किया जाता है। ऐसे में हैकर द्वारा IPS कैलाश चंद्र बिश्नोई की फेक आईडी बना ठगी की कोशिश की गई थी। लेकिन बिश्नोई की सजगता की वजह से हैकर की कोशिश नाकामयाब हो गई।