राजस्थान

गहलोत सरकार ने दो जिलों के कलेक्टर समेत आठ IAS बदले, देखें पूरी लिस्ट

प्रदेश की गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर फेरबदल किया है. राज्य के कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर आठ आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले कर दिए हैं. तबादला सूची से साफ जाहिर होता है होता है कि सरकार ने अफसरों की राय को महत्व दिया है. दरअसल गहलोत सरकार ने हाल ही में 67 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे, जिनमें कुछ अफसर अपने तबादलों से नाखुश दिखाई दे रहे थे और सरकार पर तबादला निरस्त करने के लिए दबाव डाल रहे थे. सरकार ने इन अफसरों की बात को सुना और इनका तबादला निरस्त कर दिया और अब नई जिम्मेदारी दी है.

गहलोत सरकार ने किस अधिकारी को कौन से पद पर तैनात किया है, आइए देखते हैं एक रिपोर्ट. दिनेश कुमार यादव जयपुर के संभागीय आयुक्त बने हैं. नथमल डिडेल को हनुमानगढ़ का जिला कलेक्टर बनाया गया है. लोक बंधु को बाड़मेर कलेक्टर बनाया है. राजेंद्र भट्ट उदयपुर के संभागीय आयुक्त बने हैं. जितेंद्र कुमार उपाध्याय आयुक्त देवस्थान विभाग लगाए गए हैं. अवधेश मीणा को सीईओ जयपुर स्मार्ट सिटी एवं आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज लगाया है. हरदेश कुमार शर्मा सचिव जयपुर विकास प्राधिकरण बने हैं. राजेंद्र भट्ट को उदयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है.



उपाध्याय एवं शर्मा का तबादला निरस्त
दिनेश कुमार यादव अब जयपुर के संभागीय आयुक्त होंगे. पहले जयपुर के संभागीय आयुक्त बनाए गए जितेंद्र कुमार उपाध्याय का तबादला निरस्त कर दिया है. दरअसल दिनेश कुमार यादव उदयपुर जाना नहीं चाहते थे. पूर्व की तबादला सूची में दिनेश कुमार यादव को उदयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया था. जितेंद्र कुमार उपाध्याय को आयुक्त देवस्थान विभाग लगाया गया है. इसी प्रकार बाड़मेर के जिला कलेक्टर बनाए गए हृदेश कुमार शर्मा का भी तबादला निरस्त कर दिया गया है. लोक बंधु अब बाड़मेर के जिला कलेक्टर होंगे.

नथमल डिडेल हनुमानगढ़ के कलेक्टर बने

हृदेश कुमार शर्मा सचिव-जयपुर विकास प्राधिकरण के पद पर बने रहेंगे. नथमल डिडेल को हनुमानगढ़ का जिला कलेक्टर बनाया गया है. विकास सीतारामजी भाले को शासन सचिव खेल एवं युवा मामले की जिम्मेदारी दी गई है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त लगाए गए राजेंद्र भट्ट को संभागीय आयुक्त उदयपुर की जिम्मेदारी दी गई है. हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर मेघराज सिंह रतनू का तबादला कर दिया गया है. रतनू को अतिरिक्त हेल्थ निदेशक मिशन एवं निदेशक एंव अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर लगाये गए हैं. अवधेश कुमार मीणा को मुख़्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एंव आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज लगाया गया है.

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com