जिले की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर समेत पांच हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पेट्रोल पंप लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले थे, इससे पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, जानलेवा हमला कर रुपए लूटने समेत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, मिर्ची पाउडर व दो मोटरसाइकिल समेत वारदात में काम लिए जाने वाले कई सामान बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि गिरोह का सरगना हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा निवासी मीणा सीमला अपने गैंग के बदमाश हिम्मत, सुरेश, पुष्पेंद्र व रमाकांत के साथ जयपुर—आगरा नेशनल हाइवे 21 पर मीणा सीमला गांव के कट के पास पेट्रोल पंप लूटने व किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा, सुरेश मीणा व पुष्पेंद्र मीणा निवासी मीणा सीमला मेहंदीपुर बालाजी, हिम्मत मीणा निवासी करोड़ी व रमाकांत मीणा निवासी हुडला महवा को गिरफ्तार किया है। हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा के खिलाफ दौसा, करौली, अलवर व जयपुर के कई थानों में 19 प्रकरण दर्ज हैं। इसके साथ ही दूसरे बदमाशों के खिलाफ भी मेहंदीपुर बालाजी व महवा पुलिस थाने में कई मामले दर्ज हैं।