जिले के गंगापुर सिटी उपखंड पर एक भूखंड पर निर्माण कार्य को तोड़ने व भूखंड मालिक पर पथराव करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद गंगापुर सिटी पुलिस हरकत में दिखाई दी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
भूखंड के मालिक हिमांशु जैन ने बताया की रविवार सुबह उनके प्लाट पर चल रहे निर्माण को तोड़ने के लिए कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आ धमके थे जिन्होंने उनके घर पर पथराव किया। इसी के साथ उनके भूखंड निर्माण को भी तोड़ा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में पांच लोग एक घर के बाहर लाठी डंडे लेकर निर्माण तोड़ते दिखाई दे रहे हैं।
यह लोग विडियो में भूखंड मालिक के घर पर पथराव करते भी दिख रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद गंगापुरसिटी पुलिस इन लोगों पहचान में जुट गई। पहचान होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने इस मामले में सागर गुर्जर (26) निवासी क्रान्ति कॉलोनी, भगवान सिंह गुर्जर (27) निवासी उमरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके वांछित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
यह है मामला
हिमांशु जैन ने बताया कि उनका खसरा नम्बर 930/1136 में एक भूखंड है। जिसे द्रव सिंह गुर्जर ने हिमांशु जैन से बेचने के लिए कहा गया, लेकिन हिमांशु ने इसे बेचने से मना कर दिया। जिसके बाद इन लोगों की ओर से हिमांशु के परिजनों को परेशान किया जा रहा है। हमले का वीडियो वायरल होने से पहले भी हिमांशु के ऊपर 30 जून के दिन इन लोगों द्वारा हमला किया गया था। जिसका मुकदमा हिमांशु जैन ने कोतवाली थाना गंगापुर सिटी में दर्ज करवाया गया है।
फिलहाल मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। हिमांशु बताते हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है जबकि कोतवाली थाना गंगापुर सिटी में दर्ज मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इनका कहना है
हिमांशु जैन के घर पर पथराव का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुछ लोग निर्माण कार्य को तोड़ते हुए व पथराव करते दिखाई दे रहे है। वीडियो जानकारी में आने के बाद पुलिस की ओर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है – कालूराम, डीएसपी गंगापुरसिटी