मध्यप्रदेश

भिंड में 5 थानों की पुलिस ने 10 बदमाश पकड़े, संयोग- हर किसी से 315 बोर का 1 कट्‌टा और 1 कारतूस मिला

इसे संयोग कहें या पुलिस की कोई कहानी। पुलिस ने एक दिन में 5 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 10 आदतन बदमाशों को पकड़ा। संयोग ये है कि इसमें हर बदमाश से 315 बोर का एक कट्‌टा और एक कारतूस मिला है। इसे सुनकर हर कोई हैरान है। खास बात ये भी है कि सभी मामलों में बदमाशों को पकड़ने में पुलिस की कहानी भी एक जैसी ही है। ये कारनामा भिंड जिले के 5 अलग-अलग थाना क्षेत्रों का है। कुल मिलाकर सभी से 10 कट्‌टे और 10 कारतूस मिले हैं।

देहात थाना पुलिस ने 4 बदमाश पकड़े

देहात थाना पुलिस ने शहर से 4 बदमाश पकड़े। एसआई ध्यानेंद्र सिंह ने शातिर बदमाश गौरव उर्फ चंद्रवीर कुशवाह निवासी लहार चौराह को दबोचा। पुलिस ने उसे आईटीआई कॉलेज के सामने वारदात की नीयत से खड़ा होना दर्शाया। पुलिस ने उसके पास से एक कट्‌टा और कारतूस जब्त किया। उस पर दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसी तरह, एसआई विजय शिवहरे ने राम नगर निवासी शातिर बदमाश सौरभ पुत्र अशोक शाक्य को पकड़ा। आरोपी हनुमान जी मंदिर के पास राम नगर में वारदात करने की फिराक में था।

इधर, भारौली रोड पर सूरज सिंह पुुत्र राम लखन राजावत को पुलिस ने दबोचा। इधर, मानसी गंगा होटल के पास से एसआई कौशलेंद्र सिंह ने शातिर बदमाश राहुल उर्फ परेवा पुत्र असर्फी नरवरिया निवासी मुडिया खैरया को पकड़ा। चारों से 315 बोर का एक कट्‌टा और एक कारतूस मिला है।

पिता की समाज में अच्छी साख, बेटा बना बदमाश

रौन पुलिस ने शातिर बदमाश को अनुपुरा माधोगंज रोड पुल से दबोचा होना दर्शाया। एएसआई देवेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है, आरोपी अनिल दीक्षित पुत्र संताेष दीक्षित आदतन बदमाश है। यह भिंड और जालौन जिले में वारदात करता है। यहां बदमाश को पकड़े जाने के बाद वो पुलिस से कहता रहा कि मैं फिर आ जाऊंगा।

पुलिस का कहना है, आरोपी अपने माता-पिता का अकेला लड़का है। उसके पिता टेलीफोन विभाग से एसडीओ के पद से रिटायर्ड हैं। इधर, दबोह थाना पुलिस के प्रधान आरक्षक कमलेश कुमार ने बदमाश सुनील पुत्र शिवदयाल केवट निवासी जाखौली को पकड़ा। आरोपी को पुलिस ने उसकी दुकान से पकड़ा। आरोपी पर से पुलिस ने एक कट्‌टा और कारतूस बरामद किया।

खेत से पकड़ा बदमाश

लहार थाना क्षेत्र के श्यामपुरा निवासी पिंटू उर्फ योगेंद्र पुत्र राधामोहन चौधरी अपने खेत पर काम कर रहा था। यहां से पुलिस ने आरोपी को एक कट्‌टा और कारतूस के साथ पकड़ा जाना दर्शाया। यह कार्रवाई एसआई सतेंद्र सिंह द्वारा की गई। गोदह चौराह थाना पुलिस के प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी ने जस्तपुरा निवासी पुष्पेंद्र सिंह तोमर को कट्‌टा और कारतूस के साथ पकड़ा। इसी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिवराम सिंह तोमर ने धर्मेन्द्र पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी बिरखड़ी को एक कट्‌टा और एक कारतूस के साथ दबोचा। इन सभी बदमाशों पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते जेल भेजने की कार्रवाई की है।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com