मध्यप्रदेश

किराये पर घर-गाड़ी और बॉडीगार्ड, गेट पर IAS का बोर्ड, रांची में ऐसे सामने आया MP की लड़की का फर्जीवाड़ा

राजधानीरांची में फर्जी आईएएस (Fake IAS) का मामला सामने आया है. इस मामले में एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया. युवती का नाम मोनिका है, जो एमपी की रहने वाली है. माता- पिता ने यूपीएससी की तैयारी के लिए उसे दिल्ली भेजा था और वह तैयारी भी कर रही थी. लेकिन बगैर मेहनत के आईएसएस बनने की चाहत ने मोनिका को धोखाधड़ी का आरोपी बना दिया.

मोनिका के माता-पिता सरकारी जॉब में हैं. पैसों की घर में कोई दिक्कत नहीं है. बेटी की हर डिमांड को माता-पिता खुशी पूरा करते थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि बेटी इस कदर धोखा देगी. मामले में अरगोड़ा थानाप्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें ये जानकारी मिली कि कोई युवती प्रशिक्षु आईएएस के रूप में अशोक नगर रोड नंबर-1 में रह रही है. तफ्तीश में ये बात सामने आई कि युवती फर्जी आईएएस बनकर रह रही थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल मोनिका ने अशोक नगर इलाके में किराए पर एक मकान लिया था. और घर के दरवाजे पर आईएएस का बोर्ड लगा रखा था. किराए पर गाड़ी और और रेंट पर प्राइवेट बॉडीगार्ड भी उसने रख लिया था. फर्जीवाड़े के इस मामले में मोनिका पर अरगोड़ा थाने में केस दर्ज किया गया है. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अबतक की जांच में मोनिका द्वारा किसी के साथ कोई फ्रॉड की बात सामने नहीं आई है. लेकिन जिस तरह से उसने आईएएस बनने का ढोंग रचा वह अपराध की श्रेणी में आता है.

जानकारी के अनुसार मोनिका अपने परिवारवालों को ये जताना चाहती थी कि वह आईएएस बन चुकी है. इसी वजह से उसने ये सारी कहानी रची थी.

About the author

NEWSDESK

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com