मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में मानसून कई जगहों पर लुका-छिपी का खेल खेल रहा है. एक तरफ तो नदियां-नाले उफान पर हैं, तो दूसरी तरफ 19 जिले अभी भी ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 13 से ज्यादा जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सबसे ज्यादा बारिश 148 मिमी श्योपुर जिले में हुई. प्रदेश में बारिश सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा रिकॉर्ड हो गई है.
मौसम विभाग ने जिन 13 जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है उनमें रीवा, शहडोल और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, नीमच और मंदसौर जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
बीते 24 घंटे में बारिश के आंकड़े
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में श्योपुर में 148 मिमी, गुना में 67.1 मिमी, पचमढ़ी में 64 मिमी, सीधी में 48.6 मिमी, छिंदवाड़ा में 46 मिमी, सिवनी में 26.6 मिमी, रीवा में 26.4 मिमी, नरसिंहपुर में 23 मिमी, सतना में 15.8 मिमी, सागर में 15.2 मिमी, दमोह में 15 मिमी, जबलपुर में 12.2 मिमी, रतलाम में 12 मिमी, दतिया में 12 मिमी, मलाजखंड में 11.4 मिमी, उमरिया में 7.5 मिमी, इंदौर में 5.6 मिमी, मंडला में 4.8 मिमी, होशंगाबाद में 4.4 मिमी, धार में 3.6 मिमी, टीकमगढ़ में 3, उज्जैन में 1 मिमी, शाजापुर में 0.6 मिमी, बैतूल में 0.6 मिमी, भोपाल में 0.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
इन जिलों में सामान्य से कम बारिश
अनूपपुर में 18 फीसदी, बालाघाट में 14 फीसदी, दमोह में 32 फीसदी, जबलपुर में 17 फीसदी, कटनी में 13 फीसदी, पन्ना में 31 फीसदी, सागर में 8 फीसदी, सिवनी में 12 फीसदी, टीकमगढ़ में 22 फीसदी, बड़वानी में 29 फीसदी, बुरहानपुर में 17 फीसदी, धार में 26 फीसदी, हरदा में 9, होशंगाबाद 6 फीसदी, इंदौर में 22 फीसदी, झाबुआ में 3 फीसदी, खरगोन में 30 फीसदी, मुरैना में 18 फीसदी बारिश सामान्य से कम हुई.
मौसम में घुली ठंडक
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रिमझिम बारिश और फुहारें पड़ने से मौसम में ठंडक घुल गई है. दिन और रात के तापमान में डेढ़ से 5 डिग्री का अंतर ही रहा. तापमान में लगातार गिरावट होने से भोपाल के साथ-साथ प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लोगों को ठंडक का एहसास हुआ.
श्योपुर का ग्वालियस से संपर्क कटा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के श्योपुर जिले में बड़ी अनहोनी का खतरा मंडरा रहा है. भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से यहां का आवदा डैम ओवर फ्लो तो हो ही रहा है, उसमें दरारें भी पड़ गई हैं. इसे लेकर किसान और जनप्रतिनिधि प्रशासन के आगे चिंता जाहिर कर चुके हैं. बार-बार बताने के बावजूद अधिकारी मामले को अनसुना कर रहे हैं. इधर भारी बारिश की वजह से श्योपुर का ग्वालियर और शिवपुरी से संपर्क पूरी तरह कट गया है. गांवों में आवाजाही बंद हो गई है. घरों में पानी घुस गया है.