मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में बारिश और बाढ़ का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा. विदिशा जिले में जहां मकान और मंदिर ढह गए, तो वहीं अशोकनगर में त्रिवेणी नदी में लोग फंस गए. अशोकनगर का राजधानी भोपाल से संपर्क टूट गया. गुना के निचले इलाके पूरे डूब गए हैं. यहां अस्पतालों में पानी भर गया है. भिंड के करीब 50 गांवों में पानी ने हाहाकार मचा रखा है. सभी इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
जानकारी के मुताबिक, विदिशा जिले के कुरवाई में आफत की बारिश हुई है. यहां कई गांवों में पानी भर गया है. सिरावदा गांव में कई मकान डूब गए हैं. कई कच्चे मकानों के गिरने की भी खबर है. सिंरोज में मंदिर तक बारिश में ढह गया है. दूसरी ओर, अशोकनगर में त्रिवेणी नदी उफान पर है. इसमें फंसे 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. यहां रेस्क्यू के लिए होमगार्ड टीम रवाना हो गई है. यहां के एसडीएम रवि मालवीय ने ट्रैक्टर पर बैठकर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि करीब-करीब सभी नदियां उफान हैं. 50 सालो में पहली बार नदी का इतना रौद्र रूप देखने को मिला.
गुना के निचले इलाकों-अस्पताल में भरा पानी
इधर, गुना पूरी तरह जलमग्न हो गया है. निचले इलाकों और घरों में पानी भर गया है. लोग जबरदस्त परेशानी का सामना कर रहे हैं. जिला अस्पताल और सरकारी दफ्तर भी पानी-पानी हो गए हैं. प्रसूता वार्ड में पानी भरने से मरीज परेशान हो रहे हैं. कैंट थाना क्षेत्र और पुरानी छावनी इलाके ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं. बूढ़े बालाजी क्षेत्र में नाला उफान पर है. एसडीआरएफ की टीम एवं प्रशासन अलर्ट पर है. भिंड के करीब 50 गांवों में पानी भरा हुआ है.