महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 12वीं के नतीजे महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahasscboard.in पर 3 अगस्त शाम 4 बजे जारी किए गए. 12वीं के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा न्यूज 18 की वेबसाइट hindi.news18.com पर भी विद्यार्थी अपने परिणाम देख सकते हैं. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के 99.63% छात्र सफल हुए हैं. 6542 स्कूलों ने 100% परिणाम प्राप्त किया है.
बता दें कि कोरोना मामलों के कारण अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके नतीजे आज घोषित कर दिए गए. महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 16 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. परीक्षा रद्द होने के बाद इन विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था.
Maharashtra Board HSC Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahasscboard.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
-अब यहां रोल नंबर आदि दर्ज करें और सबमिट पर दर्ज करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब रिजल्ट को डाउनलोड करें.