महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित धारावी इलाके में गैस सिलेंडर (Cylinder blast in Dharavi) फटने की खबर है. इस धमाके में कम से कम 14 लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक घर में महिलाएं खाना बनाने के लिए जा रही थीं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सिलेंडर में लीकेज के कारण ही ब्लास्ट हुआ है.
जानकारी के मुताबिक धारावी के शाहू नगर के कमला नगर में होटल मुबारक के सामने एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी. शुरुआती जांच में पता चला है कि एक घर में महिलाएं जैसे ही खाना बनाने जा रही थीं उसी समय सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखर सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर दो दमकल की गाडि़यों को भेजा गया और आग पर काबू पाया गया. अभी तक की खबर के मुताबिक इस हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं जबकि दो लोग 70 प्रतिशत तक जल चुके हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस टीम के सदस्य सिलेंडर में आग लगने का कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.