ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में हजारों फ्लैट खरीदार अपने घरों की रजिस्ट्री कराने के लिए भटक रहे हैं, लेकिन जल्द ही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) के एक फैसले से ऐसे फ्लैट खरीदारों को राहत मिल सकती है. इन दिनों अथॉरिटी इको विलेज (Eco village) 1, 2 और 3 के फ्लैट खरीदारों की मांग के संबंध में सुनवाई कर रही है. सुनवाई में संबंधित बिल्डर भी शामिल हैं. फ्लैट खरीदारों की संस्था नेफोवा (Nefowa) ने सुनवाई के दौरान कहा है कि बिल्डर (Builder) की खाली जमीन को जब्त कर अथॉरिटी अपने बकाया पैसे की भरपाई करे और हमारे फ्लैट की रजिस्ट्री कराए. वहीं ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने कहा है कि फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) से मिले सुझाव पर कार्रवाई के लिए विचार किया जाएगा.
नेफोवा के पदाधिकारी मिहिर गौतम ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में सुनवाई के दौरान आरोप लगाते हुए कहा, “इस पूरे मामले में अथॉरिटी और बिल्डर दोनों एक दूसरे को ज़िम्मेदार बता रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि हजारों घर खरीदारों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण बिल्डर और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ही है.