तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद सत्ता परिवर्तन के दौर से गुजर रहे अफगानिस्तान (Afghanistan Crisis) के भविष्य को लेकर अलग-अलग आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं. एक ओर जहां पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) आशान्वित हैं तो वहीं भारत (Indian In Afghanistan) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस बीच अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाई हशमत गनी (Hashmat Ghani) ने कहा है कि यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि पाकिस्तान, अफगान में एक प्लेयर है, लेकिन उसके पास तालिबान पर नियंत्रण रखने के लिए पैसे नहीं हैं.
हशमत का बयान उन खबरों के बीच आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने तालिबान से सरकार बनाने के मुद्दे पर मुलाकात की. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को तालिबान और अफगान नेताओं से स्थायी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समावेशी राजनीतिक समाधान के लिए काम करने का आग्रह किया.
भारत के लिए सलाह
News18 से बात करते हुए हशमत गनी ने तालिबान में शामिल होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने ‘उनके शासन को स्वीकार कर लिया है’ लेकिन ‘उनके साथ शामिल होना स्वीकार नहीं किया.’ हशमत गनी ने भारत को सलाह दी है कि उसे अपना दूतावास बंद नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा- ‘अफगानिस्तान के लोगों के लिए काम करते रहें.’
हम हमेशा से दूसरों की लड़ाई लड़े- हशमत
हशमत ने कहा- ‘हम हमेशा से दूसरों की लड़ाई लड़ रहे हैं और अफगान आपस में लड़ रहे थे. ट्रंप (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति) ने सीधे तालिबान के साथ एक समझौता किया, सरकार को किनारे कर दिया और अब वे चाहते हैं कि अफगान आपस में लड़ें.’
उन्होंने कहा कि अगर भारत आईएसआई के साथ लड़ाई करना चाहता है तो वह बिना अफगानिस्तान का इस्तेमाल किए सीधे लड़े. तालिबान और पाकिस्तान सरकार के बीच विचार-विमर्श में खुफिया एजेंसी ISI की बड़ी भागीदारी सामने आई है. CNN-News18 द्वारा को मिली तस्वीरों में आईएसआई प्रमुख हमीद फैज को कंधार में तालिबान के शीर्ष नेताओं से मिलते हुए देखा गया है.