भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के नये महानिदेशक के रूप में आज तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा (IPS Sanjay Arora) ने पदभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान महानिदेशक एस एस देशवाल ने बल मुख्यालय में नवनियुक्त महानिदेशक अरोड़ा को प्रथागत बैटन सौंपा.
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पाण्डेय के मुताबिक नवनियुक्त महानिदेशक संजय अरोड़ा ने 1997 से 2002 तक कमांडेंट के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में सेवाएँ दी हैं. उन्होंने वर्ष 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में ITBP की बटालियन की कमान संभाली. एक प्रशिक्षक के रूप में भी उन्होंने ITBP में उल्लेखनीय योगदान दिया था और वर्ष 2000 से 2002 तक ITBP अकादमी, मसूरी, उत्तराखंड में कमांडेंट (प्रशिक्षण) के तौर पर सेवारत रहे.प्रवक्ता ने बताया कि संजय अरोड़ा पर्वतीय तैनातियों के लिए विशेषज्ञ समझी जाने वाले केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल- आईटीबीपी के 31वें प्रमुख हैं. वहीं, 1962 में गठित आईटीबीपी प्रमुख रूप से भारत चीन सीमा सुरक्षा के लिए तैनात है.