भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज यानी 31 अगस्त 2021 को भी दिल्ली सर्राफा बाजार में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price Today) में भी कमी दर्ज की गई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,372 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 62,773 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. इसके उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के दाम बढ़ गए, जबकि चांदी में मामूली कमी दर्ज की गई.
सोने की नई कीमत
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. फिर भी ये कीमती पीली धातु 46 हजार रुपये के स्तर से ऊपर ही बंद हुई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 46,272 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ. इसके उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज बढ़कर 1,815 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
चांदी का नया भाव
चांदी की कीमत में भी आज कमी का रुख रहा. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी के दाम 134 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 62,639 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ और ये 24.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
गोल्ड में क्यों आई कमी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में लगातार उठापटक जारी है. वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में आज मजबूती दर्ज की गई. आज सुबह रुपया डॉलर (Rupee Vs Dollar) के मुकाबले 4 पैसे की मजबूती के साथ 73.25 के स्तर पर खुला. वहीं, डॉमेस्टिक इक्विटीज में पॉजिटिव ट्रेंड नजर आया. इससे सोने की कीमतें दबाव में आ गईं.