राजस्थान के नागौर जिले में आज सुबह हुये दर्दनाक सड़क हादसे (Nagaur Road Accident) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहरा दुख व्यक्त किया है. इस हादसे में मध्यप्रदेश के 12 लोगों की मौत हो गई है. पीएम मोदी ने कहा कि ”राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं”. पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के लिये प्रत्येक के लिये पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 रुपये की सहायता राशि जारी करने को भी मंजूरी दी है.
वहीं सीएम अशोक गहलोत ने भी हादसे पर गहरा दुख जताते हुये ट्वीट कर कहा कि ”नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें. दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है”. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी भीषण सड़क हादसे पर दुख जताते हुये कहा कि ”यह अत्यंत दुःखद व हृदयविदारक है. मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शान्ति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं”.
हादसे की शिकार हुई क्रूजर में 17 लोग सवार थे
उल्लेखनीय है कि आज सुबह नागौर जिले के श्रीबालाजी कस्बे के पास क्रूजर और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई थी. हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं चार अन्य घायलों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था. हादसे की शिकार हुई क्रूजर में 17 लोग सवार थे. गंभीर रूप से शेष 5 घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे पर कई अन्य जनप्रतिधियों ने भी दुख जताया है.