जयपुर जिला प्रमुख का चुनाव रोचक हो चला है. वार्ड-17 से कांग्रेस सिंबल पर जीतकर आई रमा देवी को बीजेपी ने अपना जिला प्रमुख का उम्मीदवार बना दिया है. ऐसा करके बीजेपी ने कांग्रेस खेमे में बड़ी सेंध लगा दी है. अब जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला हो गया है. जयपुर जिला परिषद के चुनावों में कांग्रेस के 27 और बीजेपी के 24 प्रत्याशी जीतकर आए थे, लेकिन रमा देवी के पाला बदलने से अब बीजेपी का आंकड़ा 25 हो गया है. आपको बता दें कि बहुमत के लिए अभी भी 26 का आंकड़ा होना जरूरी है.
बीजेपी की अचरज कंवर ने लिया नामांकन वापस
जिला प्रमुख के चुनावों के लिए बीजेपी ने रमा देवी के साथ वार्ड-35 से जीतकर आई अचरज कंवर का भी नामांकन दाखिल करवाया था, लेकिन कुछ देर बाद ही अचरज कंवर ने अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने रणनीति के तहत नामांकन दाखिल किया था. अचरज कंवर के नाम वापस लेने के बाद अब कांग्रेस की सरोज देवी बागड़ा और बीजेपी की रमा देवी के बीच सीधा मुकाबला होगा.
कांग्रेस ने रमा देवी को किया निष्कासित
जयपुर जिला परिषद चुनाव में अपनी जीत पक्की समझ रही कांग्रेस को रमा देवी ने तगड़ा झटका दिया. ऐसे में कांग्रेस ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है. वहीं पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस घटनाक्रम के बाद ट्वीट करके कहा कि पूरे प्रकरण में कुछ और लोगों के खिलाफ भी शिकायत प्राप्त हुई है. इस पर जल्द जांच करके पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.