अगर आप भी किसान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. हरियाणा सरकार ने बागवानी फसलों को उगाने वाले किसानों को ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ (Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana) के तहत सुरक्षा देने का फैसला किया है. राज्य के मुख्यमंत्री एम एल खट्टर की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना (MBBY) के क्रियान्वयन की मंजूरी दे दी है.
फसल नुकसान पर मिलेगी वित्तीय सहायता
योजना बागवानी फसलों को उगाने वाले किसानों को प्रतिकूल मौसम और प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के आश्वासन आधारित है. बागवानी किसानों को विभिन्न कारणों से भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है. फसलों में बीमारी लगने, असमय वर्षा, तूफान, सूखा और तापमान बढ़ने जैसी आपदाओं से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है.