देश

मुंबई ड्रग केस और रेव पार्टी मामले में एनसीबी ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

मुंबई में क्रूज पर रेव पार्टी (Mumbai Cruise Rave Party) मामले में पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी के मुताबिक, पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने कंजम्पशन के लिए ड्रग्स छिपाकर लेकर जाने की बात कबूली है. इन तीनों की गिरफ्तारी एनडीपीएस के सेक्शन 27 के तहत हुई है.

इससे पहले NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया था रेव पार्टी मामले में कई लोगों से पूछताछ हुई है. जानकारी के मुताबिक एनसीबी की टीम को कई अहम जानकारी मिली है. शीर्ष सूत्रों ने न्यूज़18 को बताया था कि गिरफ्तार आरोपियों के फोन की शुरुआती स्कैनिंग में ऐसे मैसेज मिले हैं, जो यह दिखाते हैं कि वह नियमित रूप से ड्रग्स का सेवन किया करते थे और ड्रग्‍स मंगाया करते थे.

NCB ने शनिवार को मुंबई में एक यात्री क्रूज जहाज पर छापा मारकर वहां नशीले पदार्थों के साथ चल रही पार्टी का भंडाफोड़ किया था और इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था.
एनसीबी के अधिकारी ने बताया था कि हिरासत में लिए गए लोगों में आर्यन खान के अलावा अन्य की पहचान मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम हुई छापेमारी के दौरान एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए थे. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने इस जश्न पार्टी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है.
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा और पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया. उन्होंने बताया, ‘‘अभियान के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनके पास से अलग-अलग मादक पदार्थ बरामद हुए जिसे उन्होंने अपने कपड़ों, अंत:वस्त्रों और (महिलाओं ने) पर्स में छिपा रखा था.’’

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com