भारतीय शेयर बाजारों (Stock Markets) में आज यानी 1 नवंबर 2021 को शानदार तेजी का रुख देखने को मिला. बंबई शेयर बाजार (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 831.53 अंक यानी 1.40 फीसदी के बड़े उछाल के साथ 60,138.46 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सजेंच (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी आज 258.00 अंक यानी 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 17,929.70 के स्तर पर बंद हुआ. आज बैंकिंग, ऑटो और आईटी स्टॉक्स समेत सभी सेक्टर में तेजी दर्ज की गई.
निफ्टी बैंक 39 हजार के पार हुआ बंद
निफ्टी आईटी, बैंक और ऑटो समेत सभी सेक्टर के शेयरों में आज तेजी दर्ज की गई है. निफ्टी बैंक 648.20 अंक की बढ़त के साथ 39,763.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी आईटी 881.15 अंक बढ़कर 35289.90 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी ऑटो में 1.09 फीसदी यानी 123.55 अंक की तेजी दर्ज की गई और ये 11421.00 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप में भी आज तेजी का रुख देखने को मिला. ये 1.11 फीसदी यानी 310.25 अंक बढ़कर 28,293.05 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई मिडकैप 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ 25,720.18 अंक पर बंद हुआ.
इन स्टॉक्स में तेजी के दम पर चढ़ा बाजार
बीएसई के सेंसेक्स में आज इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का स्टॉक टॉप गेनर (Top Gainer) रहा. कंपनी के शेयर में 7.80 फीसदी का जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. इसके अलावा हिंडाल्को (Hindalco) के शेयर में 3.99 फीसदी, एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर में 3.97 फीसदी, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 3.96 फीसदी और ग्रासिम (Grasim) के शेयर में 3.95 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
किन स्टॉक्स में आई गिरावट
सेंसेक्स में आज यूपीएल (Axis Bank) का स्टॉक टॉप लूजर (Top Looser) रहा. कंपनी के शेयर में 2.72 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (Bajaj Finserv) में 1.57 फीसदी, बजाज फिनसर्व (ONGC) के स्टॉक 1.43 फीसदी और नेस्ले (Bajaj Finserv) के स्टॉक्स 0.32 फीसदी लुढ़के. भारत के अलावा एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग का हेंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट लाल निशान में बंद हुए. वहीं, टोक्यो का शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए. इसके अलावा यूरोपीय बाजारों में आज तेजी का रुख रहा.