Paytm IPO News: देश के सबसे बड़े आईपीओ का सबसे बुरा हश्र हुआ है. Paytm IPO बड़ी गिरावट के साथ लिस्ट हुआ है. 2,080-2,150 रुपये के प्राइस बैंड वाला शेयर 1,950 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. कमोजर लिस्टिंग के बाद भी शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली. लिस्ट होने के कुछ ही देर बात पेटीएम का शेयर 1,626.80 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया.
पेटीएम के शेयर आज को BSE और NSE पर कमजोरी के साथ लिस्ट हुए. One97 Communications Ltd के आईपीओ के तहत इसके शेयरों की लिस्टिंग अब तक के लिस्टिंग में सबसे कमजोर साबित हुई.
पेटीएम के आईपीओ के लिस्ट होने पर जो निवेशक लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताए बैठे थे उन्हें इस शेयर से बहुत बड़ा झटका लगा है.
BSE पर पेटीएम का शेयर (Paytm share Price) 9.07 फीसदी की कमी के साथ 1955 रुपये और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 9.30 की गिरावट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
पेटीएम के आईपीओ की शुरू ही से कमजोर लिस्टिंग की बात कही जा रही थी. ग्रे मार्केट प्रीमियम में तो ये पहले ही भारी गिरावट देखने को मिल रही थी.
डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) का आईपीओ 8 से 10 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. पेटीएम के इश्यू का प्राइस बैंड 2,080-2,150 रुपये है. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 18,300 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा था. लेकिन यहर यह IPO सिर्फ 1.89 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया था जो कि अनुमान से काफी कम था.
Paytm IPO देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. पेटीएम के आईपीओ से पहले Coal India 15,000 करोड़ रुपये और Reliance Power 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का आईपीओ लेकर आए थे.
बाजार में गिरावट
स्टॉक मार्केट (Stock Marekt) के कारोबारी हफ्ते के आज आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. मुंबई शेयर बाजार संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) दिन में 410 अंकों की गिरावट के साथ 59,605 के स्तर पर ट्रेड करता देखा गया. इससे पहले तो सेंसेक्स 59,487 के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि कुछ देर बाद मामूली सुधार देखा गया.
यही हाल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) में देखने को मिला. 50 प्रमुख शेयरों का सूचकांक निफ्टी 136 अंकों की गिरावट के साथ 17,762 पर ट्रेड कर रहा था. इससे पर यह 17722 के स्तर पर भी पहुंच गया था.