कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो में अमिताभ बच्चन ने 18 नवंबर को हॉटसीट पर आए जूनियर प्रतियोगी से एक सवाल पूछा कि ऑक्टोपस के कितने ब्रेन होते हैं. लेकिन ये जानना भी जरूरी है कि आक्टोपस के 09 ब्रेन क्यों होते हैं. यही नहीं कुछ मामलों में वो कुदरत का अनोखा जीव है.
ऑक्टोपस सच में कुदरत का अनोखा जीव है. उसके पास 09 ब्रेन हैं, 08 भुजाओं के बारे में तो सबको मालूम ही है. आंखें भी बहुत होती हैं. इसे इतने ब्रेन क्यों मिल गए, क्या इसके पीछे कोई तर्क भी है या नहीं. सवाल तो वैसे ये भी उसका खून नीला क्यों होता है. जानते हैं.
फुटबॉल वर्ल्ड कप में अपनी भविष्यवाणियों से लोगों को चौंकाने वाला पॉल ऑक्टोपस बहुतों को याद होगा. ये वो ऑक्टोपस था, जिसने एक के बाद एक 7 मैचों में विजेता के बारे में हिंट दिया और भविष्यवाणी सही भी निकली. साल 2010 में पॉल की मौत के बाद उसका एक खूबसूरत स्मारक भी बनवाया गया. भविष्य बताने वाले ऑक्टोपस पॉल की बिरादरी भी अपने में कम रहस्यमयी नहीं.