छत्तीसगढ़

Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में 17 ट्रेनें करीब एक महीने के लिए रद्द, Cancelled ट्रेनों की लिस्ट यहां कर सकते हैं चेक

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से गुजरने वाले 17 और ट्रेन को एक महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. इस बार रेलवे ने ट्रेन रद्द करने का कारण भी नहीं बताया है. गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि के बाद से लगातार भारतीय रेलवे (Indian Railway) के द्वारा छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इस बार 8 लोकल और 9 एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक महीने के लिए रद्द कर दी गई हैं. 

कटनी -भोपाल रूट की 17 ट्रेनों को किया गया है रद्दhttps://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.513.0_en.html#goog_966426361

दरअसल रेलवे के आदेश के मुताबिक 5 मई से 24 मई तक कटनी -भोपाल रूट की ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं रेलवे ने रद्द की गई ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है. बता दें की इससे पहले भी रेलवे ने 23 ट्रेन रद्द कर दी थी जिस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कड़ी आपत्ति जताई थी.

रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां
1) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

2) दिनांक 05 से 23 मई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

03) दिनांक 06 से 24 मई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

04) दिनांक 05 से 23 मई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी 

05) दिनांक 06 से 24 मई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी 

06) दिनांक 09 एवं 16 मई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड- – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी 

07) दिनांक 11 एवं 18 मई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी 

08) दिनांक 11 एवं 18 मई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति – संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी 

09) दिनांक 12 एवं 19 मई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी 

रद्द होने वाली मेमू गाडियां

01) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी 

02) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी 

03) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी 

04) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी 

05) दिनांक 05 से 23 मई, 2022 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर – डोंगरगढ़- मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी 

06) दिनांक 06 से 24 मई, 2022 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी 

07) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी – रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी 

08) दिनांक 05 से 24 मई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक- नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com