अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार, 19 अक्टूबर को आई जोरदार गिरावट का असर भारतीय वायदा बाजार पर भी हुआ है. वैश्विक बाजारों में आज सोने का हाजिर भाव डेढ़ फीसदी से ज्यादा टूटा है तो चांदी का रेट भी 2.50 फीसदी गिर गया है. भारतीय वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) आज शुरुआती कारोबार में 0.23 फीसदी गिर गया है. वहीं, चांदी का रेट 0.69 फीसदी लुढ़का है. दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) नजदीक होने के बावजदू पिछले कुछ दिनों से हाजिर और वायदा में सोने का भाव लगातार गिर रहा है.
गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 103 रुपये टूटकर 50,096 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,100 रुपये पर खुला था. एक बार यह 50,065 रुपये तक चला गया. बाद में इसमें थोड़ी मजबूती आई और भाव 50,096 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का भाव भी आज 389 रुपये गिरकर 55,625 रुपये हो गया है. चांदी का भाव आज 55,614 रुपये पर खुला था. एक बार यह 55,695 रुपये तक हो गया. बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई और चांदी 55,625 रुपये पर ट्रेड करने लगी. एमसीएक्स पर बुधवार को सोने का भाव 202 रुपये गिरकर 50212 पर बंद हुआ था. इसी तरह, चांदी का भाव भी 304 रुपये लुढ़ककर 56,050 रुपये रह गया था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार जोरदार गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आज जोरदार गिरावट आई है. सोने का हाजिर भाव आज 1.60 फीसदी गिरकर 1,626.05 डॉलर प्रति औंस रह गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी गिरा है. चांदी का हाजिर भाव गुरुवार को 2.52 फीसदी बढ़कर 18.3 डॉलर प्रति औंस हो गया है.