देश

राफा में नरसंहार को इजरायल ने उतारे टैंक

गाजा में राफा क्रॉङ्क्षसग पर नियंत्रण से भडक़ गया मुस्लिम दोस्त
यरुशलम । इजरायल और हमास आतंकियों के बीच सीजफायर की वार्ता असफल होती नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली रक्षा बलों ने राफा सीमा पार के गाजा हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है। आईडीएफ ने क्षेत्र में रात भर ऑपरेशन चलाया है। ऐसी रिपोर्ट मिली हैं कि इजरायली सैनिक गाजा में लगभग 3.5 किमी तक घुस गए हैं। इजरायल ने राफा की सीमा के पास बड़ी संख्या में टैंक खड़े कर दिए हैं। इजरायल के राफा में ऑपरेशन से पहले उसके मुस्लिम देश जॉर्डन ने चेतावनी दी है। जॉर्डन ने कहा कि राफा में एक और इजरायली नरसंहार रोकने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय विफल रहा है। अब वक्त है कि फिलिस्तीनियों पर एक और नरसंहार रोकने के लिए सभी को एक साथ एक्शन लेना चाहिए। जॉर्डन ने चेतावनी दी कि दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा में एक और इजरायली नरसंहार को रोकने में विफलता अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर एक अमिट दाग होगी। इजरायल की सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने गाजा पट्टी के दक्षिण में राफा शहर में ‘एक सटीक आतंकवाद विरोधी अभियान’ शुरू किया था और गाजा में राफा क्रॉसिंग पर ‘परिचालन नियंत्रण’ हासिल कर लिया है।
मिस्र से युद्धग्रस्त गाजा तक मानवीय सहायता के मार्ग के रूप में काम करने वाली राफा क्रॉङ्क्षसग अब बंद कर दी गई है। इजरायल ने सोमवार रात हमले की शुरुआत के बाद कहा कि उसने राफा क्रॉसिंग के गाजा पक्ष पर नियंत्रण कर लिया है। इस दौरान इजरायली बलों ने कम से कम 20 आतंकवादियों को मार डाला है। सेना ने बताया कि उसने राफा शहर पर जमीनी और हवाई हमले किए। स्थानीय निवासियों ने भी भारी और लगातार बमबारी की सूचना दी। सेना ने बताया कि उसने सैन्य संरचनाओं, भूमिगत बुनियादी ढांचे और तीन परिचालन सुरंग शाफ्टों पर हमला किया है। बता दें कि इजरायली सेना ने सोमवार को राफा के पूर्वी इलाकों में फिलिस्तीनियों के लिए तत्काल निकासी आदेश जारी किए और उनसे दक्षिणी गाजा के अल-मवासी शहर में जाने का आह्वान किया। इजरायल का कहना है कि वह जल्द ही राफा में अपना ऑपरेशन शुरू करेगा। इसके लिए उसने सीमा पर बड़ी संख्या में टैंक खड़े कर दिए हैं।

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com