तीसरे चरण की वोटिंग के बीच लालू यादव का बड़ा दांव, बाद में बदले सुर
पटना । बिहार में तीसरे चरण की वोटिंग के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरक्षण की बात कहकर चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए। हालांकि ‘मुस्लिमों को आरक्षण’ की वकालत करने वाले आरजेडी मुखिया लालू यादव के सुर कुछ ही देर में बदल गए। बीजेपी के हमलों के बीच अब उन्होंने कहा है कि आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है, धर्म के आधार पर नहीं। मंडल कमीशन मैंने लागू किया था। अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग बनाया था।
बीजेपी दलित-पिछड़ा विरोधी है। दरअसल, लालू यादव ने मंगलवार सुबह पटना में मुस्लिमों के लिए आरक्षण की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए। लालू यादव ने कहा कि वोट हमारे तरफ जा रहा है .. बीजेपी वाले डर गए हैं कि लोगों को सिर्फ भडक़ा रहे हैं। बीजेपी वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं। जनता समझ गई है बीजेपी को .. आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को पूरा। तीसरे चरण का रुख हमारे पक्ष में है। बीजेपी 400 पार की बात केवल मनोवैज्ञानिक दबाव के लिए बोल रही है। ये लोग 200 भी नहीं पार कर रहे हैं।
चिराग पासवान बोले, डराकर हासिल करना चाहते हैं वोट
लोजपा नेता चिराग पासवान का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि पीएम मोदी मुद्दे की बात नहीं करते हैं, यह भी तो मुद्दे की बात नहीं करते हैं। हर चीज में हिंदू-मुस्लिम आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान खत्म होने की बात करते हैं। किसने बोला आरक्षण खत्म हो जाएगा, संविधान खत्म हो जाएगा, किसने बोला कि लोकतंत्र खतरे में है, जिन लोगों ने सही मायने में देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की, वह लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं। यह लोगों को डराकर वोट हासिल करना चाहते हैं। 2015 में भी इसी तरह से आरक्षण खत्म करने की बात कह कर हो-हल्ला मचाया था, एक तरफा चुनाव कर लिया था। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं, वह संविधान को खत्म करने का प्रयास करेंगे।