नई दिल्ली
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल शनिवार 29 जून को खेला गया। सांसे रोक देने वाले एक दिलचस्प मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट का समापन हुआ। भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल हुई। फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराया। ये टूर्नामेंट गेंदबाजों के नाम रहा, जिसमें भारत के दो तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यहां तक कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में दो भारतीय टॉप 3 में हैं।
यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी और भारत के अर्शदीप सिंह को मिले। दोनों ने 17-17 विकेट 8-8 मैचों में चटकाए, लेकिन लिस्ट में फारुकी ऊपर हैं, क्योंकि उनका इकॉनमी रेट और एवरेज अर्शदीप से ज्यादा है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट निकाले, जबकि इतने ही विकेट साउथ अफ्रीका के पेसर एनरिक नॉर्खिया को मिले। हालांकि, बुमराह का इकॉनमी 4 के आसपास का है, जो टॉप 10 गेंदबाजों में इस सीजन सबसे अच्छा है।
टी20 वर्ल्ड कप के 9वें संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर राशिद खान हैं, जिन्होंने 14 विकेट अफगानिस्तान के लिए चटकाए थे। इतने ही विकेट बांग्लादेश के रिशाद हुसैन को भी मिले, जो इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। सातवें स्थान पर अफगानिस्तान के नवीन उल हक हैं, जिन्होंने 13 विकेट पूरे सीजन में निकाले। आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ हैं, 9वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया एडम जैम्पा और 10वें नंबर पर कगिसो रबाडा का नाम शामिल हैं। सभी ने 13-13 विकेट इस टी20 विश्व कप में निकाले थे।
Top 10 Most Wicket Taker in T20 World Cup 2024
1. फजलहक फारुकी – 17 विकेट
2. अर्शदीप सिंह – 17 विकेट
3. जसप्रीत बुमराह – 15 विकेट
4. एनरिक नॉर्खिया – 15 विकेट
5. राशिद खान – 14 विकेट
6. रिशाद हुसैन – 14 विकेट
7. नवीन उल हक – 13 विकेट
8. अल्जारी जोसेफ – 13 विकेट
9. एडम जैम्पा – 13 विकेट
10. कगिसो रबाडा – 13 विकेट