बदायूं
यूपी के बदायूं जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक किन्नर और ई-रिक्शा चालक की मारपीट होती नजर आ रही है। जांच पड़ताल में पता चला है कि ई-रिक्शा चालक ने किन्नर से छेड़छाड़ कर दी थी। इसके बाद किन्नर उसका रिक्शा लेकर चल दिया। पीछे से आए रिक्शा चालक ने किन्नर से जब इसका विरोध किया तो दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बीच सड़क पर हो रही मारपीट के बीच में ही किन्नर ने अपनी पैंट उतार दी। इसके बाद भी किन्नर युवक को पीटता रहा। इसका किसी ने वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया। हालांकि वीडियो हम आपको दिखा नहीं सकते। कुछ देर बाद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। हालांकि ई-रिक्शा चालक और किन्नर ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।
वायरल वीडियो चार-पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उझानी स्थित बरी बाईपास चौराहे पर दोपहर समय एक किन्नर उझानी बरीवाले बाईपास पर खड़ा था। किन्नर को देखकर ई-रिक्शा चालक ने उस पर फब्तियां कस दीं। अपने साथ छेड़छाड़ होता देखकर किन्नर ने विरोध किया लेकिन इसके बाद भी ई-रिक्शा चालक नहीं माना। किन्नर रिक्शा चालक को ई-रिक्शा लेकर पैदल ही चल दिया तो पीछे से ई-रिक्शा चालक आ गया और विरोध करने लगा। इस पर किन्नर ने रिक्शा चालक को पीटना शुरू कर दिया।
गाली-गलौज के साथ शुरू हुई इस मारपीट में लात-घूंसे तक चलने लगे। गुस्साए किन्नरे ने बीच सड़क पर ही अपनी पैंट उतार दी और अर्धनग्न हो गया। इसके बाद भी किन्नर रिक्शा चालक को पीटता रहा। बीच सड़क पर हो रही पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ देर बाद अन्य लोगों के समझाने पर किन्नर और ई-रिक्शा चालक दोनों वहां से चले गए। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।