भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) को खुफिया जानकारी मिली थी कि श्रीनगर (Srinagar) के रामबाग इलाके में कुछ आतंकी (Terrorist) छुपे हुए हैं और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहे हैं. सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में रामबाग इलाके में सुरक्षाबलों (Indian security force) के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) में दो आतंकियों (Terrorist) के मारे जाने की खबर है. इलाके में अभी भी कुछ और आतंकियों के छुपे होने की सूचना है. खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को अभी भी घेरा रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि श्रीनगर के रामबाग इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को जैसे ही घेरना शुरू किया वैसे ही आंतकियों ने एक घर में छुपकर फायरिंग शुरू कर दी. बताया जाता है कि कई घंटों तक आतंकी फायरिंग करते रहे.
फायरिंग कीआवाज से ऐसा लग रहा था कि दो से ज्यादा आतंकी घर में छुपे हुए हैंकाफी देर चली फायरिंग के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि ये आतंकी किस संगठन से जुड़े हुए थे. अभी भी इलाके में कुछ आतंकी छुपे हो सकते हैं. यही कारण है कि सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.