देश

CBSE Syllabus: सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा का सिलेबस 50 फीसदी हो सकता है कम, पढ़ें डिटेल्स

CBSE class 10th-12th syllabus: CBSE बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का सिलेबस 50 फीसदी कम हो सकता है. बोर्ड ऐसा कोरोना संक्रमण के चलते करेगा.

CBSE class 10th-12th syllabus 2020-21: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {CBSE- Central Board of Secondary Education} एक बार फिर 10वीं और 12वीं का सिलेबस कम करेगा. सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं के सिलेबस में पुनः 20 फीसदी की कटौती की जायेगी. सीबीएसई ने इसके पहले भी जुलाई माह में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती कर चुका है. सीबीएसई बोर्ड अब दसवीं और 12वीं बोर्ड के शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए वार्षिक परीक्षा में कुल 50 फीसदी सिलेबस में कटौती करने पर विचार कर रहा है.

कोरोना वायरस कोविड-19 है मूल कारण

बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक़ ऐसा कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते अभी तक स्कूलों के न खुल पाने के कारण किया जा रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि स्कूल सितंबर माह तक खुल जायेंगें परन्तु अक्टूबर में भी इसके खुलने के आसार बहुत क्षीण हैं. अभी तक ऑनलाइन क्लासेस भी रेगुलर नहीं चल पा रहें हैं. ऐसे में बोर्ड परीक्षार्थियों को मानसिक तानव न हो. इसीलिए बोर्ड परीक्षाओं के सिलेबस में कटौती करने पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों से पता चला है कि इस पर सहमति भी बन चुकी है.

काफी संख्या में स्टूडेंट्स नहीं ज्वाइन कर पा रहें ऑनलाइन क्लासेस

पूरे देश में काफी स्टूडेंट्स ऐसे है जो ऑनलाइन काक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहें. अर्थात उनकी पढ़ाई बाधित है और नहीं वे स्कूल जा पा रहें हैं. ऐसे में स्कूलों को पता नहीं कि स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे कर रहें हैं. ना तो उनका साप्ताहिक टेस्ट हो रहा नहीं मासिक टेस्ट लिया जा रहा है. ऐसे में स्कूलों को यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि कौन सा स्टूडेंट्स किस विषय की तैयारी ठीक से नहीं कर पा रहे है.

आपको बतादें कि बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम घोषित कर चुका हैं. परीक्षाएं फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगी.

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com