कोरोना संकट में नौकरी गंवाने वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खबर आई है. वो अब एबीकेवाई के तहत अपने वेतन का 50 फीसदी तक बेरोजगारी राहत पाने के लिए दावा कर सकते हैं.
सरकार अटल बीमित कल्याण योजना (एबीकेवाई) के लिए कैंपेन शुरू करने जा रही है. अंग्रेजी के बिजनेस अखबार इकोनॉमिक टाइम्स को श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, कि अब तक प्रतिक्रिया कमजोर रही है. लेकिन, इसे रफ्तार देने के लिए नई योजना बनाई है. हम इसके लिए विज्ञापन देंगे और ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों तक पहुंचेंगे.कोरोना संकट में नौकरी गंवाने वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से जुड़े सब्सक्राइबरों को राहत मिलेगी. वे एबीकेवाई के तहत अपने वेतन का 50 फीसदी तक बेरोजगारी राहत पाने के लिए दावा कर सकते हैं. उन्हें दोबारा नौकरी मिल गई है तो भी वे इसका फायदा ले सकते हैं. ईएसआईसी इसके लिए अपने 44,000 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल करेगा. 2/ 6
अब क्या होगा- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर तक ईएसआईसी मेंबर्स इसका फायदा उठा सकते हैं. बीते महीने ईएसआईसी ने अटल बीमित कल्याण योजना का 1 जुलाई 2020 से 30 जून 2021 यानी 1 वर्ष के लिए और विस्तार करने का फैसला किया गया.नए सोशल सिक्योरिटी कोड कानून के तहत सरकार ने यह भी फैसला किया है कि वह एसआईसी की सेवाओं का दायरा देश के सभी 740 जिलो में बढ़ाएगा. श्रम मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए आयुष्मान भारत स्कीम के तहत पंजीकृत अस्पतालों और थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडरों के साथ गठजोड़ किया गया है.नए सोशल सिक्योरिटी कोड कानून के तहत सरकार ने यह भी फैसला किया है कि वह एसआईसी की सेवाओं का दायरा देश के सभी 740 जिलो में बढ़ाएगा. श्रम मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए आयुष्मान भारत स्कीम के तहत पंजीकृत अस्पतालों और थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडरों के साथ गठजोड़ किया गया है.
अगर किसी गलत व्यवहार, निजी कारण या फिर किसी कानूनी कार्रवाई के चलते बेरोजगारी की स्थिति पैदा होती है तो इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.ईएसआईसी के डाटा बेस में इंश्योर्ड व्यक्ति का आधार और बैंक खाता लिंक होना चाहिए. तभी उसे किसी तरह का फायदा मिल सकेगा.
नौकरी छूटने के 30 दिनों के बाद ही इस स्कीम के लिए अब आवेदन किया जा सकता है. पहले यह समयसीमा 90 दिनों की थी. आपको इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आपके आवेदन को मंजूरी मिलने के 15 दिनों के बाद आपके बैंक खाते में रकम ट्रांसफर की जाएगी.