गुजरात में विदाई ले चुके मानसून ने एक बार फिर ले करवट ली है। सोमवार सुबह पूरे हुए 24 घंटों में राज्य की 86 तहसीलों में बारिश हुई है। सबसे अधिक 78 मिलीमीटर (तीन इंच से अधिक) कच्छ के अंजार में हुई है। इसके अलावा उत्तर गुजरात, दक्षिम गुजरात समेत विविध भागों में बारिश दर्ज की गई है। इससे मूंगफली की फसल को काफी नुकसान पहुंचा।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह पूरे हुए 24 घंटे में कच्छ जिले की अंजार तहसील में 78 मिलीमीटर बारिश होने के अलावा गांधीधाम में 65, अबडासा में 37 और भुज में 36 मिलीमीटर बारिश हुई है। उत्तर गुजरात के महेसाणा जिले की वीजापुर तहसील में 51, महेसाणा में 15, साबरकांठा जिले की प्रान्तिज में 23, हिम्मतनगर में 21 एवं तलोद में 15 मिलीमीटर बारिश हुई है।
इसके अलावा दक्षिण गुजरात के भरुच जिले की नेत्रांग तहसील में 54, वाग्रा में 11, नर्मदा जिले की सागबारा तहसील में 45, डेडियापाड़ा में 11 एवं गरुडेश्वर में 10 मिलीमीटर बारश हुई। तापी जिले की व्यारा तहसील में 51, डोलवान में 32, सोनगढ़ में 18, उच्छल में 12, सूरत जिले की बारडोली में 66, उमरपाड़ा में 30 , डांग जिले की वाघई में 41 तथा डांग (आहवा) में 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अन्य कई तहसीलों में बूंदाबांदी हुई।