पश्चिम रेलवे ने आगामी फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट से सिकंदराबाद के बीच त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन विशेष किराए के साथ चलाने का निर्णय लिया है। सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ ने रविवार को बताया कि ट्रेन 07017/07018 राजकोट-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक) ट्रेन 07017 राजकोट-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरूवार को राजकोट से सुबह 05.25 बजे रवाना होकर सिकंदराबाद अगले सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी। यही ट्रेन 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी।
सिकंदराबाद से दोपहर में 15.15 बजे रवाना होगी
इसी तरह वापसी में ट्रेन नं. 07018 सिकंदराबाद-राजकोट विशेष ट्रेन सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व शनिवार को दोपहर में 15.15 बजे प्रस्थान कर राजकोट अगले दिन शाम को 7.00 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नाडियाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोज, भिवानी रोड, कल्याण, लोनावाला, पुणे, दौंड, सोलापुर, कलाबुरागी, वाडी, चित्तापुर, सेरम, तांडूर और बेगमपेट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर के कोच रहेंगे।