।
लॉकडाउन में सब कुछ बंद होने की वजह से मार्च से जून के बीच होने वाली शादियां भी टल गई थीं। अनलॉक में ढील मिलने के बाद नवंबर और दिसंबर में काफी शादियां होंगी। इसके साथ ही नवंबर में दिवाली और बिहार, पूर्वांचल का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा भी है। सूरत से लाखों लोग अभी से गांव जाने लगे हैं। ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए सूरत-भागलपुर, उधना-दानापुर, उधना-मंडुआडीह समेत कई ट्रेनें चलाई गईं हैं, लेकिन भीड़ कम नहीं हो रही है। ट्रेनों में यात्रियों के लिए जगह नहीं है। दिवाली फेस्टिवल की ट्रेनें दिवाली के बाद तक के लिए फुल हो चुकी हैं।
दिवाली के अलावा छठ पूजा की भी भीड़
इस साल अप्रैल, मई, जून, जुलाई में शादी के 26 से अधिक मुहूर्त थे। अप्रैल, मई तक ट्रेनें रिग्रेट हो गई थीं, लेकिन मार्च में लॉकडाउन होने के बाद सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। अब यही शादियां नवंबर और दिसंबर महीने में होने जा रही है।
अप्रैल से जून वाली भीड़ नवंबर और दिसंबर महीने में होगी। इसके अलावा दिवाली और छठ पूजा की भीड़ अलग से होगी। हर साल दिवाली और छठ पूजा में हजारों लोग गांव जाते हैं। इस साल त्योहार और शादी की भीड़ एक साथ इकट्ठा होने जा रही है पर ट्रेनें अभी से पैक हो चुकी हैं। स्पेशल ट्रेनें भी फुल हो गई हैं।
।
नवंबर में इस प्रकार से है ट्रेनों की स्थिति
ट्रेन | वेटिंग |
09083 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पे. | 87 |
09089 अहमदाबाद-गोरखपुर | 90 |
09045 सूरत-छपरा | 200 |
09103 वडोदरा-महामना | 103 |
09041 बांद्रा-गाजीपुर | रिग्रेट |
09063 उधना-दानापुर | 100 |
09147 सूरत-भागलपुर | 91 |
09051 वलसाड-मुजफ्फरपुर | 100 |
09057 उधना-वाराणसी | 88 |
09019 उधना-छपरा | 121 |