राजस्थान

गुर्जर आरक्षण आंदोलन:गुर्जरों के चक्काजाम के आह्वान पर भरतपुर का पीलूपुरा बना छावनी, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, करौली में नहीं चली रोडवेज बसें; इंटरनेट बंद

गुर्जरों के रविवार को भरतपुर जिले के पीलूपुरा में जुटने के आह्वान पर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। गुर्जर आरक्षण आंदोलन पर समाज के नेता दो फाड़ हो गए हैं। राज्य सरकार ने गुर्जर समाज के एक गुट के साथ 14 बिंदुओं पर समझौता कर लिया, वहीं कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने चक्का जाम की घोषणा को बरकरार रखा है। इसे देखते हुए करौली जिले में रविवार को बसें नहीं चलीं तो बयाना में पुलिस फोर्स जुटी है। साथ ही कई तहसीलों में साथ ही इंटरनेट सेवाएं अब रविवार आधी रात तक के लिए ठप कर दी गई हैं।

जयपुर में जहां एक गुट ने 14 सूत्री मांगों पर सरकार से समझौता कर लिया। वहीं कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला शनिवार देर रात तक आंदोलन करने पर अड़े हुए थे। वे बयाना के पीलूपुरा स्थित शहीद स्थल पर सभा करके अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे। इस बीच, पूरे जिले में धारा 144 लागू है। इसमें किसी भी स्थल पर सार्वजनिक सभाएं करने, हथियार लेकर चलने पर रोक है।

कलेक्टर नथमल डिडेल तथा आला अधिकारी बयाना में डेरा डाले हुए हैं।

दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के 150 जवान तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। इसके लिए बयाना में तीन आरएएस अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। सरकारी अधिकारियों, पुलिस कर्मियों की छुट्टियां पहले ही रद्द की जा चुकी हैं। एहतियात के तौर पर बयाना में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल और पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

शहीद स्थल पर भीड़ जुटाने को गांवों में किया जनसंपर्क और सभाएं
इधर, गुर्जरों नेताओं के मुताबिक गुर्जर समाज के लोग रविवार को बयाना-हिण्डौन रोड स्थित पीलूपुरा-कारबारी शहीद स्थल पर जुटेंगे। इससे पहले आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला और भूरा भगत ने शनिवार को बयाना एवं करौली के गुर्जर बहुल गांवों में जनसंपर्क और सभाएं कीं। इस बीच, रेंज आईजी संजीव नार्जरी और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने पीलूपुरा स्थित आंदोलन स्थल का मुआयना किया। इसके बाद आरपीएफ और जीआरपी के अफसरों से मीटिंग कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए।

आरएसी की कंपनियां बयाना पहुंची
गुर्जर आंदोलन के पुराने अनुभवों से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए आरएसी की दो कंपनियां पहुंच चुकी हैं। स्टेशन और ट्रैक की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के 100 और जीआरपी के 300 जवान भी पहुंच चुके हैं। आरपीएफ चौकी इंचार्ज मुकेश चौधरी ने बताया कि इन्हें बयाना और फतेहसिंहपुरा के बीच स्टेशनों और ट्रैक पर तैनात किया जाएगा।

राज्य सरकार ने हिम्मत सिंह गुट के साथ समझाैता किया
राज्य सरकार ने गुर्जर नेता हिम्मत सिंह के नेतृत्व में 40 लाेगाें के प्रतिनिधी मंडल के साथ राज्य सरकार के साथ समझाैता किया है। इसमें गुर्जरों से जुड़ी भर्तियों, आंदोलन में मारे गए तीन लोगों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे, आंदोलन में लगे मुकदमे वापसी आदि बिंदुओं पर सहमति बनी है। सचिवालय में 7 घंटे तक चली वार्ता के बाद आरक्षण मामले में गठित कैबिनेट सब कमेटी के मंत्री डा. रघु शर्मा, अशाेक चांदना और हिम्मत सिंह मीडिया के सामने आए। डा. रघु शर्मा ने 14 बिंदुओं पर सहमति और समझौते की जानकारी दी।

हिम्मत सिंह ने कहा कि आंदोलन के बाद भी गुर्जरों का प्रतिनिधी मंडल राज्य सरकार के साथ टेबल पर बैठता है। इस बार पहले ही बैठ गया है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा उन्हें अधिकृत नहीं करने के सवाल पर कहा कि जिन मुद्दों पर वह आंदोलन करने जा रहे थे, उन्हीं मुद्दों पर समझौता और समाधान समाज के लोगों ने किया है। चूंकि राज्य सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए आमंत्रित किया था। ऐसे में हठधर्मिता नहीं दिखा सकते थे। अशाेक चांदना ने आश्वस्त किया कि सरकार हर बिंदु पर तुरंत एक्शन लेगी।

सरकार और हिम्मत सिंह गुट में इन बिंदुओं पर हुआ समझौता

  • तीन आश्रितों को 5-5 लाख रुपए के अलावा निगम या परिषद में नौकरी।
  • एमबीसी 2019 के लागू होने के समय प्रक्रियाधीन समस्त भर्तियों में पांच प्रतिशत आरक्षण देते हुए अब तक 2297 चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्तियां दी जा चुकी हैं तथा इसके अलावा अभी तक पूर्ण होने से शेष भर्तियों में अति पिछड़ा वर्ग के लिए 5 प्रतिशत के अनुसार जितने भी पद आरक्षित हैं, उन पर चयन के पश्चात अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाऐगी।
  • एमबीसी वर्ग के 1252 अभ्यर्थियों को नियमित वेतन शृंखला के समकक्ष समस्त परिलाभ दिए जाएंगे।
  • सभी मुकदमों की वापसी की जाएगी ।
  • देवनारायण योजना के तहत निर्माणाधीन 5 आवासीय विद्यालयों एवं 5 अन्य आवासीय विद्यालयों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की समिति गठित की जाएगी। इन पांच आवासीय विद्यालयों में से पीपर्रा आवासीय विद्यालय की टेंडर प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी।
  • लबाना जाति के जारी हुए जाति प्रमाण-पत्रों की जांच की जाएगी। जांच के उपरांत यथोचित कार्रवाई की जाएगी।
  • खेल स्टेडियम का निर्माण पीपर्रा या मोरोली में से एक जगह पर किया जाए।
  • कारवाड़ी एवं रूदावल में देवनारायण छात्रावास का निर्माण होगा।
  • बैठक में राइका समाज के प्रतिनिधी द्वारा घुमन्तू जातियों के बारे में दिए गए सुझावों का अध्ययन किया जाएगा।
  • एमबीसी आरक्षण काे 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा।
  • कोर्ट में अटकी आश्रितों में आरक्षण का फायदा दिलाया जाएगा। विधिक राय लेकर कार्रवाई की जाएगी।
  • रीट 2018 में एमबीसी के लिए 940 पद 5 प्रतिशत के आधार पर बनते थे, जिनमें से 568 पर नियुक्ति दी जा चुकी है, शेष 372 पदों के बारे में सात दिन में विधि विशेषज्ञों से कानूनी सलाह लेकर निर्णय किया जाएगा।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com