राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगी। देश के पहले मॉडल ब्लॉक सेवापुरी में आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाने का टिप्स भी देंगी। राज्यपाल तीन तारीख को ब्लॉक का दौरा करेंगी। आंगनबाड़ी केंद्रों, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करेंगी। प्रशासन द्वारा गांवों की दीवारों पर वाल राइटिंग भी कराया गया है।
निजी कंपनियों की मदद से आंगनबाड़ी केंद्र आधुनिक बनेंगे
निजी कंपनियों के सीएसआर फंड से गांवों को भी विकसित किया जायेगा। नंदग्राम को विकसित करने के साथ लोगो के स्किल को भी डेवलप किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करने में राज्यपाल की मदद भी ली जायेगी।
सेवापुरी ब्लॉक के 50 से ज्यादा गांवों के आंगनबाड़ी केंद्र चयनित
गुजरात में जिस तरह नंद घरों को विकसित किया गया है, उसी के तर्ज पर ब्लॉक के चयनित केंद्रों को ई-लर्निंग के रूप में बदला जाएगा। भवन में वाटर प्यूरीफायर, टीवी, किचन गार्डन की व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से गुजरात मॉडल पर आंगनबाड़ी केंद्रों के निगरानी का आग्रह किया है।