Rajasthan Police Constable Exam Admit Card: 6, 7 एवं 8 नवंबर 2020 को होने वाली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक निर्देश जारी किया गया है. आइये जानें निर्देश में क्या है?
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक नोटिस जारी की गई है. नोटिस में राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक गोविंद गुप्ता के बावत सभी उम्मीदवारों को अपने हाथों के दोनों अंगूठों को साफ रखने का निर्देश दिया गया है.
राजस्थान के अतिरिक्त महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा है कि 6, 7 एवं 8 नवंबर 2020 को होने वाली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने हाथों के दोनों अंगूठे स्वच्छ और साफ रखें.
उन्होंने आगे बताया कि इस पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के दिन कैंडिडेट्स के दोनों अंगूठों का उपयोग उनकी उपस्थिति एवं पहचान के लिए बायोमेट्रिक-थंब इंप्रेशन आदि में किया जायेगा. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपने हाथ के दोनों के अंगूठे साफ़ रखने के निर्देश दिए हैं. अंगूठों पर मेंहंदी पेंट स्याही रंग आदि नहीं लगाने को कहा गया है.
विदित है कि राजस्थान के पुलिस विभाग में 5438 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती के लिए 6, 7 और 8 नवंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केलिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए करीब 17.5 लाख कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.