राजस्थान

जयपुर में पुलिस पर हमला:आईपीएल पर सट्‌टा लगा रहे सटोरियों को पकड़ने गई पुलिस पर पत्थर फेंके, गाड़ी के शीशे तोड़े, 9 पुलिसवाले जख्मी

शहर के चौमूं कस्बे में आईपीएल मैच पर सट्‌टा चलाने वाले सटोरियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला हो गया। घटना मंगलवार देर रात की है। सटोरियों और स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों को घेरकर चारों तरफ से पथराव कर दिया। इसमें 9 पुलिसकर्मियों के चोटें आई है। इसके अलावा पथराव में चौमूं पुलिस थाने की जीप और एक पुलिसकर्मी की निजी कार के शीशे टूट गए।

घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस को मौके पर भेजा गया। थानाप्रभारी हेमराज सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, इस बीच सटोरिए भाग निकले। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने और सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज कर करीब 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 14 लोगों की पहचान कर नामजद किया है।

यह है पुलिस कार्रवाई और पथराव से जुड़ा मामला

जानकारी के अनुसार, आईपीएल मैच पर क्रिकेट सट्‌टे की कार्रवाई के लिए मंगलवार रात को चौमूं थाना पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। इनमें एक पुलिस टीम को रिंग रोड स्थित वीर हनुमान चौराहे के पास आमलियां में एक मकान में सट्टा खेले जाने की सूचना मिली। तब पुलिस टीम आमलियां पहुंची।

पुलिसकर्मी जीप से उतरकर मकान में प्रवेश करने वाले थे। तभी आसपास रहने वाले लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। इस साजिश से अनजान पुलिसकर्मियों में अफरा तफरी मच गई। वे बचने के लिए इधर उधर छिपे। लेकिन पत्थरबाजी इतनी तेजी हुई कि नौ पुलिसकर्मियों के चोट आ गई। इस बीच सटोरिए छिपकर भाग निकले।

पुलिस की दूसरी टीम ने की कार्रवाई, सटोरियों से 10 लाख नकद बरामद

पुलिस के एक टीम ने एक अन्य जगह पर सटोरियों के कमरे में छापा मारा। वहां से मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, करीब दस लाख रुपए नकद भी बरामद किया। यहां से तीन सटोरियों को पकड़ा।वहीं, पुलिस टीम पथराव कर फरार हुए सटोरियों की तलाश कर रही है। बुधवार को चौमूं पुलिस इस मामले में खुलासा कर सकती है।

जनसम्पर्क विभाग – आरएसएस फीड

PRATYUSHAASHAKINAYIKIRAN.COM
Editor : Maya Puranik
Permanent Address : Yadu kirana store ke pass Parshuram nagar professor colony raipur cg
Email : puranikrajesh2008@gmail.com
Mobile : -91-9893051148
Website : pratyushaashakinayikiran.com