बयाना के पीलूपुरा में बैकलॉग की भर्तियों समेत 6 मांगों को लेकर गुर्जरों का आंदोलन जारी है। गुर्जरों ने अब रेल ट्रैक के साथ-साथ सड़क मार्ग भी जाम कर दिया है। शनिवार को आंदोलनकारी बयाना-हिंडौन सड़क मार्ग पर भी बैठ गए। पत्थर और झाड़ियां डालकर रोड को बंद कर दिया। इससे दोनों ओर से आने वाले वाहन चालकों को बेहद परेशानी हुई। उन्हें वापस लौटना पड़ा। सड़क जाम कर देने से हिंडौन से भरतपुर जाने वाले लोगों को अब महवा-छोकरवाड़ा मार्ग से जा रहे हैं।
उधर, आज गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैंसला कलेक्टर और एसपी बात करने पहुंचे। तीनों के बीच बंद कमरे मे करीब 25 मिनट तक बात हुई। इसके बाद किरोड़ी बैंसला सिकंदरा के लिए रवाना हो गए। वहां बैंसला गुर्जर समाज के पंच पटेलों से बात करेंगे। गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना भी आज फिर ट्रैक पर आंदोलन कर रहे लोगों से बात करने पहुंच सकते हैं।कर्नल बैंसला ने आंदोलन खत्म करने के संकेत दिए
इससे पहले शुक्रवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आंदोलन की कमान अपने बेटे विजय बैंसला को सौंपने के साथ ही शनिवार से आंदोलन खत्म होने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री अशोक चांदना यहां ट्रैक पर आकर बताएं कि सरकार हमें मांगों पर क्या हल दे रही है। हम उनकी बात पर अमल करेंगे। इसके लिए उन्होंने आंदोलनकारियों से सहमति भी ली।