दौसा शहर में शनिवार को आधी रात बाद तीन बदमाशों ने एक डॉक्टर के घर में लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में घुसकर डॉक्टर और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। उनके हाथ बांधकर कनपटी पर रिवॉल्वर तान दी। मारपीट की और गले पर चाकू लगाकर चुप करवा दिया। बदमाशों के भागने के बाद रविवार सुबह किसी तरह हाथ खोलकर पीड़ित परिवार ने आस-पड़ौस के लोगों को आपबीती बताई। तब एसपी मनीष अग्रवाल और आला अधिकारियों के अलावा कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार लूटपाट की वारदात राजमहल कॉलोनी में डेयरी बूथ के सामने रहने वाले डॉ. राजकुमार मीणा के घर हुई। शनिवार रात को वे परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे। उनके कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। आधी रात को तीन बदमाश मकान की दीवार फांदकर घर में घुस गए। इसके बाद कमरे का दरवाजा धकेलकर वहां पहुंच गए। जहां राजकुमार व उनकी पत्नी सो रहे थे।
कमरे में घुसते ही मारपीट की, गले पर चाकू लगा दिया, एक बदमाश ने गन प्वाइंट पर लिया
बदमाशों ने डॉक्टर दंपती को उठाया। गाली-गलौच कर हाथापाई की। डराया धमकाया। फिर राजकुमार के बायें हाथ के पंजे पर चाकू से वार कर दिया। इससे वे घबरा गए। इसके बाद बदमाशों ने डॉक्टर दंपती के हाथ पैर बांध दिए। मुंह पर टेप चिपका दिया। ताकि वे चिल्ला नहीं सके। फिर एक बदमाश वहीं कनपटी पर रिवॉल्वर तानकर खड़ा रहा। जबकि दो बदमाश वहां से दूसरे कमरे में चले गए।
घर में काम चल रहा था, इसलिए जेवर व नकदी अलमारी की दराज में पड़े थे
डॉ. राजकुमार ने बताया कि बदमाशों ने कमरे में एक लकड़ी की दराज में रखे सोने के करीब 10 तोला जेवर व करीब पांच छह लाख रुपए लूटे। इसके अलावा कीमती सामान भी लूटा और वहां से भाग निकले। इस दौरान तीनों लुटेरे पीड़ित डॉ. राजकुमार का मोबाइल फोन भी लूटकर ले गए। इसको उनके घर से कुछ किलोमीटर दूर भांकरी रोड पर फेंक गए। वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग खंगाल रही है। मारपीट में डॉ. राजकुमार के चेहरे पर खरोंचें आई।